लेखनी कविता -05-Mar-2023
प्रभु के दर्शन
दर्शन है दुर्लभ प्रभु के आज
विवेक से करें प्रभु के दर्शन आज
शांति दया प्रेम परोपकार
करें प्रभु के दर्शन आज
सोचे समझे करें विवेक
प्रभु के दर्शन करें अनेक
परिभाषा दें भक्ति की आज
संपूर्ण जगत से आज प्यार करें
एक विश्व एक नारा
प्यार करते हैं प्रभु हमारे
लाता हूं पैगाम खुशियों के नाम
करतें है जो जीवन प्रभु के नाम
आइए चलें पुण्य कमाए
दुखियों के दुख में काम आया
जीवन में परोपकार करें
जीवन में होते हैं चमत्कार
निवेदन है वंदना से आज
जगाए प्रभु के दर्शन के आस
✍️विनय कुमार पटेल "सरल"
अंजानिया
Renu
07-Mar-2023 05:04 PM
👍👍
Reply
Sant kumar sarthi
06-Mar-2023 11:40 AM
सुंदर
Reply